अजय कुमार अग्रवाल 1970 में बिहार के एक मध्यम वर्ग के परिवार में जन्मे। इनकी शिक्षा बिहार में रहकर ही हुई, इन्होने दो अलग-अलग विषय राजनीति शास्त्र और बिज़नेस मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। 1994 में नौकरी के सिलसिले में ये दिल्ली आ गए और यहीं से इन्होने अपने प्रोफेशनल करियर (Career) की शुरुआत की। इस दौरान देश के लगभग सभी राज्यों की यात्रा ये कर चुके हैं। MRF ग्रुप की ओर से इन्हे “रीजनल स्टार परफॉर्मर” पुरस्कार से दो बार सम्मानित किया गया। इनके प्रोफेशनल करियर (Career) का सफ़र 31 सालों का रहा। 2025 से दिल्ली में ही स्वतंत्र रूप से कंसलटेंट के तौर पर कुछ कम्पनीयों के साथ जुड़ गए और साथ ही कुछ किताबें भी लिख रहे हैं। “दुनिया का अनमोल खज़ाना” इनकी पहली किताब प्रकाशित हुई है।
Chat with us