प्रमोद पटले
मेरा नाम प्रमोद पटले है, मेरा जन्म 22 मार्च 1970 को जबलपुर (मध्य प्रदेश) में हुआ है, मेरा बचपन ग्राम पल्हेरा जिला बालाघाट (मध्यप्रदेश) में बीता है और वर्तमान में रायपुर छत्तीसगढ़ में निवासरत हूं, मुझे बचपन से सामान्य मानविकी और प्रकृति के बारे में लिखना और समय बिताना बहुत पसंद है, मेरे द्वारा आज तक 2000 से अधिक रचनाएं लिखी गई है, मेरी रचनाएं न्यूज पेपर और पत्रिकाओं में छपी है, वर्तमान में कुछ बुक्स प्रकाशित होने जा रही है, मेरा लेखन कार्य निरंतर चलता रहेगा। मेरे जीवन में संघर्षों से चोली दामन का साथ रहा है, इसीलिए मेरी रचनाओं में इनसे निकलने और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, मुझे नए लोगों से मिलना और उनके बारे में जानना बहुत पसंद है, साथ ही लोगों के चेहरे पर खुशी देखना मुझे बहुत पसंद है। मैं समझता हूं सकारात्मक विचार ही आपके जीवन में खुशियां लाते है।