Description
हयात यानि ज़िन्दगी, इस किताब में ज़िन्दगी को लेकर मीठे और कड़वे अनुभवों का लेखन किया गया है साथ ही अपनी कल्पना शक्ति का भरपूर उपयोग किया गया है, मैंने अब तक जीवन में खुद को जब भी अच्छे या बुरे वक्त में पाया तो कविता ने हमेशा साथ निभाया, जब भी अपने शब्दों को पन्नों पर उतरा तो मानो मुझे सुकून मिल गया, मैं उम्मीद करती हूँ प्रिय पाठक जब मेरी इन कविताओं को पढ़ेंगे तो अपने जीवन को जीने का एक नया हौंसला बना सकेंगे, आने वाली या बीत गयी स्थितियों पर हमारा बस नहीं होता मगर खुद को संभाले रखना हमारा काम है इसलिए जब भी मन भारी लगा मैंने पन्नों पर उतर दिया तभी कवितायें मेरी वे सखियाँ है ,जिन्हे कभी मुझसे ईर्ष्या करना या मुँह बनाना आया ही नहीं बहुत छोटी थी जब मैंने अपना पहला लेखन लिखा था लेकिन किसी कारण वश उसे संभाल नहीं पायी लेकिन वो कहते है ना पूत की पाँव पालने में ही नज़र आ जाते है उसी तरह लाख रोके जाने क बाद भी मैं अपना लिख पाना रोक नहीं पायी और आज मेरी यह पहली किताब है आगे चलकर मैं उपन्यास आदि भी पाठको के समक्ष प्रस्तुत करूंगी आशा है आप सबको पसंद आएँगी ।
अनूप बसर –
पहली किताब के लिए ढेर सारी बधाई🍫🙏🙏🎆🎇🎉🎊🎈🎁🎀 किताब का नाम ही बेहद रोचक है तो किताब कितनी अच्छी होगी,,,,।
हम जरूर पढ़ना चाहेंगे।