Sujata Chakraborty
लेखिका सुजाता चक्रवर्ती का जन्म छत्तीसगढ़ के बिलासपुर शहर में हुआ, बचपन से ही पढ़ने में रुचि थी ।कॉलेज पढ़ने के दौरान लेखन शुरू किया था। सक्रिय लेखन इनकी नारीवादी सोच को लेकर प्रारंभ हुई जिसके अंतर्गत कहानी, लघु कथा, कविताएं (स्वतंत्र विधा) तात्कालिक मुद्दा तथा नारीवादी लेख लिखे हैं, जो समय समय पर विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में छपती रही है। एक सह संकलन एवम एक रविन्द्र संगीत की छतिसगढ़ी भाषा में अनुवाद किया। 'ज़िदगानी, इनकी पहली किताब है, बहुत ही सरल भाषा में लिखी हुई आम गृहणी के हृदय से उतरी हुई भावनाएं हैं।